पानसेमल (सतीश केवट) कोरोना महामारी में बढ़ते संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय हैं और उसी के अंतर्गत नगर पानसेमल में विगत 2 दिनों में कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा के आदेश के बाद नगर में चालानी कार्रवाई की मुहिम तेज हो गयी , पानसेमल तहसीलदार राकेश सस्तिया व नगर परिषद के राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें बिना मास्क पहनने वालो , और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालो पर और सोशियल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के खिलाफ विगत 2 दिवस में 121 चालानी कार्रवाई की गई और 17600 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ , उक्त जानकारी नगर परिषद सीएमओ शिवजी आर्य द्वारा दी गई , उन्होंने बताया कि नगर में शासन द्वारा दी गयी गाइडलाइन का पालन कर हम कोरोना से बच सकते हैं ।

ज्ञात हो कि कलेक्टर द्वारा कल कलेक्टर कार्यालय में 18 कर्मियों से मास्क न लगाने पर  1300 रुपये की राशि वसूली गयी और उन्हें 2-2 कपड़े के मास्क भी दिए गए। कोरोना रोकथाम के लिए चालानी कार्रवाई में तेजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *