पानसेमल।(सतीश केवट) नगर में मिले कोरोना के संक्रमित के बाद बाजार में भीड़ में कमी आई है । बाजार में भी पूर्व के मुकाबले भीड़ नियंत्रित हुई है कलेक्टर के आदेश के बाद 26 , 27 जुलाई व 1, 2, 3 अगस्त को टोटल लॉक डाउन की घोषणा के बाद रविवार को पानसेमल की सड़कें पूरी तरह से सुनी हो गई । गलियों को देखते हुए लगा कि कोरोना का भय अब नगर के लोगों के अंदर बैठ रहा है । जिस कारण रविवार के दिन बहुत कम लोग बाहर निकले एवं लॉकडाउन को सफल बनाने में सभी जागरूक नागरिकों ने सहयोग किया ।

फिर भी ऐहतियात के तौर पर एसडीएम सुमेर सिंह मुजाल्दे तहसीलदार राकेश सस्तियां व नगर परिषद सीएमओ शिवजी आर्य सभी अपने अमले के साथ नगर में भ्रमण करते रहे ।इसके अलावा नगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्टर के दिए गए अधिक से अधिक सैंपलिंग के निर्देश के अनुसार आज नगर के व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष केसरीमल जैन एवं व्यापारी एसोसिएशन सचिव कमलेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष सचिन सिंघल एवं अन्य व्यापारी सदस्यों ने करोना टेस्ट करवाया । आज दिनांक 26/07/20 तक कुल 70 सैंपल लिए जा चुके है जानकारी में उन्होंने आने वाले समय में ओर अधिक सैंपलिंग की बात की हे ,ज्ञात हो नगर में कोराना को लेकर भयावह स्थिति बनी हुई है ,मरीजों की संख्या लगातार बड़ने के साथ साथ जनता में चिंता भी बड़ रही है कुछ दिनों पूर्व भी कृषि उपज मंडी में नगर बन्द को लेकर बैठक रखी गई थी ,लेकिन प्रशाशन द्वारा स्वेच्छा से रखने कि बात की गई थी।इसके अलावा सरकारी अमला अपना दायित्व निभा रहा है लेकिन फिर भी जनता को और जागरूकता की जरूरत है।आज के स्थिति देखकर लगता है कि अगर जनता एसे ही नियमो का पालन करती रही तो महामारी की चेन तोड़ने में सफल हो सकते है।
