बड़वानी 26 जुलाई  /  जिले में कोविड-19 के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने सम्पूर्ण जिले मे रविवार और सोमवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसी क्रम में रविवार को जिले मे सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान पूर्णतः  बंद रहे तथा नागरिको ने भी सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन किया।

कलेक्‍टर श्री वर्मा ने आमजन से अपील की है कि पर्याप्त सावधानियाँ जैसे 2 गज की दूरी, फेस  मास्क का उपयोग, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक जगहों पर न थूकने और लोगों से हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करने जैसे उपायों पर अमल किया जाए। अभी निरंतर सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है। सभी लोगों को अपने-अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करना है। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

 कलेक्टर श्री वर्मा ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं आमजन के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आशंकित संकट को दूर करने तथा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से प्रत्येक  रविवार, सोमवार को पूर्णत: लॉक डॉउन के आदेश जारी किये है। वायरस की चेन को रोकने के लिए आवश्‍यक है कि सभी नागरिक घर में ही रहे। यदि कोई व्‍यक्ति बाजार में धूमता पाया जाता है तो सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। जिले के सभी नागरिक शासन के निर्देशों का पालन करें और महामारी से लडने में प्रशासन का सहयोग करें। आदेश के उल्लंघन की स्थिति में भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 187,188,269,270 और 271 एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 तथा द एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 के अंतर्गत कार्यवाही कर उल्लघंनकर्ता के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *