बड़वानी 31 जुलाई/ जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिये 1 अगस्त से 3 अगस्त तक जिले के नगरीय क्षेत्रों, बड़े कस्बो, जिन ग्रामो में कंटेनमेंट क्षेत्र बने है वहाॅ पर टोटल लाक डाउन रहेगा । इस दौरान सिर्फ अत्यावश्यक सेवाए ही प्रारंभ रहेगी ।

      प्रदेश के पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में उक्त निर्णय सर्वसहमति से लिया गया । बैठक में सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सहित कमेटी के अशासकीय सदस्य एवं संबंधित विभागो के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

      कलेक्टरेट सभागृह में आयोजित इस बैठक में पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल की उपस्थिति में निर्णय किया गया कि इस तीन दिवसीय टोटल लाक डाउन के दौरान जिस नगर में पाॅजिटिव केस की संख्या अधिक आयेगी, वहाॅ पर इस लाक डाउन की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकेगा । साथ ही निर्णय किया गया कि लोगो के सुरक्षा के मददेनजर ऐसे लोग जो सार्वजनिक स्थलों पर थूक रहे है, बिना मास्क के निकल रहे है, उन पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही में और दलो को  लगाया जाये। जिससे कोई भी इस नियम का उल्लंघन करने वाला जुर्माने की कार्यवाही से बचने न पाये ।

      बैठक के दौरान जनप्रतिनिधि द्वय ने जिले में कोरोना वायरस पाजिटिव लोगो की संख्या के मददेनजर जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करते हुये जहाॅ संतोष व्यक्त किया, वहीं निर्देशित किया कि संभावित पाॅजिटिव की संख्या के मान से और भी कोविड केयर सेंटरों का चयन कर उन्हें समुचित संसाधनों से सुसज्जित किया जाये । जिससे आवश्कता पड़ने पर इन्हें अविलम्ब प्रारंभ किया जा सके ।

      बैठक के दौरान पशुपालन मंत्री ने निर्देशित किया कि जिन नगरीय क्षेत्रो में कंटेनमेंट क्षेत्र बने है एवं सतत केस मिल रहे है, उन क्षेत्रो में सेनेटाइजर करवाने हेतु दवाइयो का स्प्रे नियमित रूप से जारी रखा जाये। इसी प्रकार उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर संचालित हो रहे कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण एवं परीक्षण करते रहे, जिससे व्यवस्थाऐ सुचारू रूप से बनी रहे । इस दौरान जनप्रतिनिधि द्वय ने निर्देशित किया कि कोविड केयर सेंटर में रोगियों हेतु उपयोग किये जा रहे बेड पर अनिवार्य रूप से डिस्पोजल चादरों का उपयोग किया जाये, जिससे लोगो के मनमें किसी प्रकार की शंका न रहे । 

      बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि वर्तमान में सभी जनपद पंचायत स्तर पर कोविड केयर सेंटर प्रारंभ कर उस क्षेत्र के कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो को रखकर समुचित उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में इन कोविड केयर सेंटर में 850 बेड उपलब्ध है, वही इतने ही और बेड की व्यवस्था प्रथक केन्द्रो पर करके रखी गई है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर इन्हें प्रारंभ करवाया जा सके ।

      बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रसार की चेन को खण्डित करने के लिये प्रारंभिक रूप में ही कोरोना वायरस प्रभावित लोगो की पहचान हेतु सेम्पल की संख्या को बढ़ाया गया है। जिसके तहत कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये लोगो के सम्पर्क में आये समस्त लोगो की सेम्पल लेकर जाॅच करवाई जा रही है। इससे कोरोना वायरस प्रभावित लोगो की संख्या अवश्य बढ़ी है, किन्तु शीघ्र ही इनके इलाज प्रारंभ हो जाने से, हमे कोरोना वायरस प्रसार की चेन को खण्डित करने में सफलता अवश्य मिलेगी ।

      बैठक के दौरान कलेक्टर ने कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया कि होम क्वारेंटाइन के नियम का उल्लंघन करने वालो एवं जिनके घर में समुचित सुविधा नही है, ऐसे लोगो को संस्थागत क्वारेटाइन करवाया जा रहा है। इसके लिये भी विभिन्न स्थानों पर क्वारेंटाइन सेंटर प्रारंभ किये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *