खेतिया (जयेश पटेल) जिले के खेतिया कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो को संस्था में कार्यरत एएनएम ने पीपीई किट पहनकर राखी पर्व पर उनकी कलाईयों पर रक्षा सूत्र ( राखी ) बांधकर बहन का फर्ज निभाया है। इस दौरान एएनएम ने कोविड केयर सेंटर में उपचारित मरीजों की कलाईयों पर भी रक्षा सूत्र बांधकर सभी को यकिन दिलाया कि उन्हें स्वस्थ्य करने में वे लोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी ।
एएनएम के इस सहरानीय कार्य की सराहना करते हुये जहाॅ उर्म दराज लोगो ने दूर से उन्हें अपना आशिष प्रदान किया, वहीं युवाओं ने उनके पैर छूकर उन्हें अपनी बहन का दर्जा प्रदान किया । इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
