Sun Pharmaceuticals ने हल्के से मध्यम Covid-19 लक्षण वाले मरीजों के लिए इलाज के लिए उपयोग में लाई जाने वाली जेनेरिक दवा Favipiravir को भारत में ब्रांड नेम FluGurad से लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार, FluGuard की एक टेबलेट की कीमत सिर्फ 35 रुपए होगी। यह गोली भारत में इस सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Favipiravir को मूल रूप से जापानी कंपनी द्वारा ब्रांड एविगन के तहत इन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए विकसित किया गया था। फेविपिरवीर एकमात्र ओरल एंटी वायरल ट्रीटमेंट है जो भारत में हल्के से मध्यम Covid-19 मरीजों के लिए इलाज के लिए अनुमोदित है।

दवा कंपनी हेटेरो ने पिछले सप्ताह एंटीवायरल दवा Favipiravir को भारत में ब्रांडनेम ‘फेविविर’ से लॉन्च किया था। इसकी एक गोली की कीमत 59 रुपए रखी गई है। Cipla भी जल्दी ही इस दवा को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुआ है। क्लिनिकल ट्रायल में Favipiravir के अच्छे परिणाम मिले और यह हल्के और मध्यम स्तर के संक्रमण के इलाज में कारगर साबित हुई है। सिप्ला को यह दवा लॉन्च करने की अनुमति मिल चुकी है और इसकी एक गोली की कीमत 68 रुपए होगी। यह गोली अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में लॉन्च होने का अनुमान है। Council of Scientific and Industrial Reaserch ने इसे कम लागत में तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *