बड़वानी 04 अगस्त/बड़वानी में सोमवार की देर रात को 38 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 802 हो गई है। इसमें से 419 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि अब 376 लोगो का उपचार बड़वानी, सेंधवा एवं इन्दौर के अस्पताल में चल रहा है। जबकि 7 लोगो की मृत्यु हुई है।
34 कोरोना वायरस पॉजिटिव को इलाज के बाद मिली छुट्टी
बड़वानी के 34 कोरोना वायरस पॉजिटिव को उपचार के पश्चात मंगलवार को आइसोलेेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई।
323 और लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई निगेटिव
जिले से भेजे गये सेम्पल में से 323 लोगों की रिपोर्ट और निगेटिव प्राप्त हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार अभी तक जिले से 11932 लोगो के सेम्पल जाॅच हेतु भेजे गये थे, इसमें से अभी तक 10150 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव एवं 802 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। वही 935 लोगो की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना शेष है।
