पानसेमल (सतीश केवट) स्थानीय शिव टेकडी मंदिर से शिव डोले का आयोजन हुआ, शिव डोले के व्यवस्थापक महेश गोले ने बताया कि, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिव टेकड़ी के राजा बाबा मनकामनेश्वर महादेव का शिव डोला सादगी भरे माहौल में निकाला गया । शिव डोला मंदिर आश्रम के शिवानंद महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । गोले ने बताया कि , कोरोना संक्रमण के कारण शिव टेकड़ी परिसर में ही विधि विधान से पूजा अर्चना व शिवलिंग को आकर्षक श्रृंगार कर कम लोगो की उपस्थिति में ही शिव डोले का आयोजन संपादित किया गया । पश्चात आरती कर कार्यक्रम समापन किया गया व प्रसादी बाटी गई । शिव डोले में प्रजापति समाज के संतोष गोले, भरत प्रजापति , दिलीप गोले, दौलत प्रजापति, मोहन प्रजापति, संदीप गोले, चंद्रशेखर गोले ,कमल प्रजापति , सोनू गोले ,विष्णु गोले ,विष्णु प्रजापत, दिनेश प्रजापति ,रोहित गोले ,दीपक प्रजापति ,पप्पू प्रजापति ,हुकुमचंद प्रजापति ,चंदन प्रजापति ,पोपट प्रजापति, हेमंत प्रजापति , भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम सोनवाने, विनोद महाजन , अजय मिश्रा मुन्ना शुक्ला आदि शिव भक्त उपस्थित रहे । कार्यक्रम में उक्त समस्त भक्तों का सहयोग रहा । शिव डोले का यह 5 वा वर्ष था ।
