बड़वानी 05 अगस्त/ स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान प्रातः 9 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण कर प्रदेश की जनता को सम्बोधित करेंगे । इस सम्बोधन को समस्त जिलो में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना जा सकेगा । स्वतंत्रता दिवस पर जिला एवं जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे ।
मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डाॅ. श्रीनिवास शर्मा के हस्ताक्षर से जारी आदेश में इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के मददेनजर कार्यक्रमों की नवीन गाइड लाइन जारी की गई है, इसके अनुसार:-
ऽ जिला स्तर पर, कलेक्टर द्वारा कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया जायेगा एवं सलामी दी जायेगी तथा राष्ट्रगान का गायन होगा। कलेक्टर कार्यालय के हाल में मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुनने की व्यवस्था की जायेगी ।
ऽ जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष / प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जायेगा ।
ऽ पंचायत कार्यालय में सरपंच / प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जायेगा ।
ऽ ऐसे जिला पंचायत / जनपद पंचायत / ग्राम पंचायत जहाॅ निर्वाचित अध्यक्ष / प्रशासनिक समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं है, वहाॅ कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा ।
ऽ नगर निगम / नगर पालिका / नगर परिषद कार्यालय में महापौर / अध्यक्ष ( जहा निर्वाचित महापौर और अध्यक्ष कार्यरत है ) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । शेष नगरीय निकायो में आयुक्त / मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा ।
ऽ जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय / जिला पंचायत / नगर निगम / नगर पालिका / नगर परिषद / जनपद पंचायत / ग्राम पंचायत कार्यालयों में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम प्रातः 8.45 बजे तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लिया जाये। जिससे मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की जनता के नाम सम्बोधन को सुना एवं देखा जा सके ।
ऽ सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, कार्यालय प्रमुख द्वारा प्रातः 8 बजे अपने विभाग के अधिकारी / कर्मचारी को सीमित संख्या में बुलाकर कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा इस अवसर पर राष्ट्रीय गान गाया जायेगा ।
ऽ जिला स्तर एवं जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नही किया जायेगा।
ऽ स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जनसामान्य एवं स्कूली बच्चो को शामिल नही किया जायेगा।
ऽ कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जायेगी।
ऽ स्वतंत्रता दिवस पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाये।
ऽ कार्यक्रम स्थल पर हेण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखा जायेगा ।
ऽ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतो पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी।
