बड़वानी 05 अगस्त / कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा, जिले में उर्वरक की कालाबाजारी एवं अवैध भण्डारण के विरूद्ध कठौर कार्यवाही के चलाये जा रहे अभियान के दौरान ओझर के मेसर्स बालाजी एग्रो टेªडर्स के यहाॅ अवैध उर्वरक का भण्डार पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है। कलेक्टर ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र की उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर सतत खुफिया नजर बनाये रखे और यदि इस दौरान कहीं पर अनियमितता मिलती है तो तत्काल संबंधित पर कठौर कार्यवाही करवायेंगे ।
उपसंचालक कृषि श्री केएस खपेड़िया से प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीएम राजपुर के निर्देशन में उक्त दुकान के निरीक्षण के दौरान विक्रेता की स्टाॅक बुक, बिल बुक व अन्य रेकार्ड की जाॅच करने पर पाया गया कि उर्वरको को स्टाॅक बुक में इन्द्राज नही किया गया है, जो प्रथम दृष्टिया किसी गंभीर अनियमितता को प्रदर्शित करता है, साथ ही दुकान में भूमि सुधारक के भण्डारण एवं विक्रय हेतु भी किसी प्रकार की अनुमति प्राप्त नही किया जाना पाया गया । जिस पर से उक्त दुकानदार के संचालनकर्ता पवन शर्मा के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 एवं उर्वरक ( नियंत्रण ) आदेश 1985 के सेक्शन 8 व 35(ए) के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
