पानसेमल (सतीश केवट) नगर पानसेमल में विश्व हिन्दू परिषद इकाई द्वारा नगर के राम मंदिर में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन सम्माननीय कारसेवकों द्वारा किया गया, पश्चात ॐकार ब्रमहनाद से शुरू करते हुए ,विजय मंत्र श्रीराम जय राम जय जय राम ,मंत्र के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ ढोलक मंजीरे के साथ किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के संचालक एवं विश्व हिन्दू परिषद नगर इकाई के जिला सह मंत्री रविन्द्र मराठे ने भगवान श्रीराम के मंदिर के इतिहास को बताते हुए तत्कालीन समय की घटनाओं को सारांश में बताते हुए ,कारसेवकों को सम्मान हेतु बुलाया तथा उनके अनुभव को साझा करने को कहा गया सभी कार्यकारी सदस्यों में उत्साह देखते ही बन रहा था ,कार्यक्रम में करीब आधे घंटे तक आतिशबाजी की गई कार्यक्रम में उपस्थित,मनोज माहेश्वरी ने सभी को बधाई देते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया एवं श्रीराम मंदिर के जीर्णो्धार के लिए कहा ,विश्व हिन्दू परिषद इकाई के जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि मुझे संगठन से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,हमें भी अयोध्या जाने के आदेश शीर्ष नेतृत्व से मिल गए थे लेकिन उस समय किसी कारणवश मुझे एवं मेरे साथियों को बदनावर से वापस बुला लिया गया था,लेकिन आज के शिलान्यास से हिंदुत्व का एक नया अध्याय हम सभी के जीवन में जुड़ गया है , कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साहित होकर भाग लेना बहुत ही खुशी कि बात है!

श्रीराम सोणाने ने कहा मंदिर निर्माण में हिन्दू धर्म के अनेकों भक्तो ने बलिदान दिया है उसके पश्चात ही ये शुभ घड़ी देखने को मिली है आदरणीय प्रधान मंत्री के प्रयासों से ही विकट परिस्थितियों में भी शिलान्यास हुआ है, कारसेवक सूश्री सलोनी राणा द्वारा को अयोध्या मंदिर को लेकर पुराने समय को याद किया गया तथा राजेन्द्र जगताप द्वारा एक मुस्लिम कारसेवक , भाई जो उनके सहयोगी थे एवं अयोध्या तक उनके साथ गए थे, उन्हें याद करके उनकी आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई, पश्चात उद्बोधन के लिए लोकेश शुक्ला को बुलाया गया ,उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन निश्चित ही कार्यकर्ताओं एवं हिन्दू समाज का मनोबल बढ़ाते है तथा इसी प्रकार से हम संगठित रहे तब हमें कोई भी तोड़ नहीं सकता हम सबसे पहले इस आर्यावर्त के निवासी हिन्दू है , जातियां विभिन्न हो सकती है लेकिन धर्म सभी का हिन्दू ही है तथा श्री राम मंदिर पानसेमल के जीर्णोधार के लिए 51000 (इक्यावन हजार )रुपए की घोषणा भी की गई, कार्यक्रम में सभी ने अपने अपने अनुभव ,विचार व्यक्त किए , जय जय सियाराम के उद्घोष जमकर कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अंत में आभार विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दत्तात्रेय देवरे द्वारा किया गया,उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को सफलतम बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया एवं बुलाए गए सभी सम्मनीयों ने धन्यवाद व्यक्त किया।
