बड़वानी 06 अगस्त/ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने प्रभार के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति सतत बनाये रखे एवं जहाॅ पर भी किसी के द्वारा अनैतिक, नियम विरूद्ध कार्य किया जा रहा है तो उसके विरूद्ध तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें ।
सूदखोरो को किसी भी हालत में छोड़ा ना जाये
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र में तथाकथित कुछ लोग, भोले – भाले लोगो की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें उधारी पैसा देकर अत्यधिक ब्याज वसूल रहे है। जिसके कारण गरीब लोग इनके चंगुल में फसकर अनावश्यक रूप से परेशान हो रहे है। अतः समस्त राजस्व अधिकारी अपने प्रभार के क्षेत्र में बिना लायसेंस साहूकारी का व्यवसाय कर रहे तथाकथित इन लोगो पर कठौर कार्यवाही करें। जिससे जिले के भोले – भाले गरीब लोग इनके चंगुल में फसने न पाये । इसी प्रकार उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लायसेंसधारी साहूकारी का व्यवसाय करने वाले साहूकारो के रजिस्टरों का भी निरीक्षण कर देखेंगे कि वे निर्धारित ब्याज से अधिक ब्याज तो नही ले रहे है एवं ब्याज की राशि एवं मूल धन मिलने के पश्चात गिरवी रखा सामान या दस्तावेज वापस करने में आनाकानी तो नही कर रहे है। अगर कही पर भी अनियमितता पाई जाये तो दोषी के विरूद्ध तुरन्त एफआईआर दर्ज करवाई जाये।
खाद – बीज दुकानो का हो नियमित निरीक्षण
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने प्रभार के क्षेत्र में संचालित हो रही प्रायवेट खाद – बीज की दुकानों का भी नियमित निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे कि इन दुकानों पर आ रहे उर्वरक की मात्रा का सही – सही इन्द्राज रजिस्टर में हो रहा है, वहीं विक्रय किये जाने वाली उर्वरक का निर्धारित मूल्य लेकर किसानों को पक्का बिल मय हस्ताक्षर के दिया जा रहा है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी दुकान पर कोई अनियमितता मिलती है तो दोषी दुकानदार पर उसी समय एफआईआर करवाने की कार्यवाही कृषि विभाग के पदाधिकारियों के माध्यम से करवाई जाये ।
अवैध सवारी वाहन पर हो कठौर कार्यवाही
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने समस्त राजस्व अधिकारियों एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि तथाकथित कुछ लोगो द्वारा अवैध सवारी वाहनो का संचालन कर लोगो की जिन्दगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसके कारण इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन नही हो पा रहा है। अतः क्षमता से अधिक भरे वाहनों, बिना परमिट के संचालित हो रहे इन वाहनों को तुरन्त पकड़कर थाने पर खड़ा करवाया जाये। जिससे लोगो के जान – माल के साथ कोई भी खिलवाड़ नही करने पाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *