खेतिया  (जयेश पटेल) मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने देश में सर्वप्रथम 40 घण्टे का आॅनलाइन मीडियेशन प्रशिक्षण किया है। यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षण मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर न्यायमूर्ति श्री एके मित्तल, न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति श्री संजय यादव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ ।

     मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से श्रीमती गिरीबालासिंह सदस्य सचिव पोटेंशियल ट्रेनर मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं श्री राजीव कर्महे  रजिस्टार एवं सचिव पोटेंशियल ट्रेनर उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

    तहसील न्यायालय खेतिया में एकल न्यायाधीश के पदस्थ होने के कारण मध्यस्था कार्य एवं मध्यस्था हेतु प्रकरण रेफर करने में आने वाली सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 27 जुलाई 2020 से 7 अगस्त 2020 तक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित 40 घंटे के ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहसील खेतिया की ओर से माननीय न्यायाधीश  श्री रामेश्वर जी कोठे अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी एवं माननीय न्यायधीश श्री हेमंत जोशी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बड़वानी मध्यप्रदेश के मार्गदर्शन में अधिवक्ता गण श्री विकास राव शितोले एवं श्री कपिल शाह द्वारा भाग लिया गया।

  न्यायधीश श्री विशाल खाडे अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति खेतिया जिला बड़वानी द्वारा बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों के मध्य उत्पन्न पारिवारिक वैवाहिक एवं अन्य विभिन्न प्रकार के न्यायालय में लंबित विवादों को न्यायालय में आने के पूर्व ही मामलों का समझौते के आधार पर निराकरण तहसील न्यायालय खेतिया जिला बड़वानी में संभव हो सकेगा

       मध्यप्रदेश राज्य प्राधिकरण द्वारा देश में पहली बार यह आॅनलाइन मीडियेशन प्रशिक्षण आयोजित किया गया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *