बड़वानी (रेवा की पुकार) जिला मुख्यालय के एक लोकप्रिय बीआईपी पर्सन की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पाॅजीटिव आने की जानकारी उच्च विश्वसनीय सूत्रों से मिली है। हाॅलाकी अभी इसकी पुष्टि स्वास्थ्य व जनसम्पर्क विभाग ने नहीं की है लेकिन लोेकप्रिय समाचार-पत्र ‘‘रेवा की पुकार’’ के अपने सूत्रों से पता चला है। अगर यह पूर्णताः सही है तो प्रशासन के लिए चिन्ता का विषय हो सकता है। बताया जाता है कि उक्त सम्माननीय 5 तारीख को अयोघ्या भूमि पूजन के अवसर पर स्थानीय श्रीराम मंदिर में आयोजित खुशी के पलों में भी उपस्थित थे। हो सकता है प्रशासन को सम्बन्धित के सम्पर्क में आये लोगों की काॅन्टेक्ट लिस्ट को लेकर काफी मशक्कत करना पड़े ? आज जनसमपर्क विभाग व्दारा जारी प्रेस नोट अनुसार बड़वानी जिले में बुधवार की देर शाम को 16 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 942 हो गई है। इसमें से 727 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि अब 207 लोगो का उपचार बड़वानी, सेंधवा एवं इन्दौर के अस्पताल में चल रहा है। जबकि 8 लोगो की मृत्यु हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की देर शाम को जिन 16 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उसमें
बड़वानी का 53 वर्षीय पुरूष, 16 वर्षीय बालक, सेंधवा का 31 वर्षीय पुरूष, 60 वर्षीय महिला, पानसेमल की 65 वर्षीय महिला, 72 वर्षीय पुरूष, हरणगाॅव का 45 वर्षीय पुरूष, खेतिया का 47 वर्षीय पुरूष, 34 वर्षीय पुरूष, 31 वर्षीय महिला, टेमला का 60 वर्षीय पुरूष, 21 वर्षीय युवा, 46 वर्षीय पुरूष, जुलवानिया का 58 वर्षीय पुरूष, 25 वर्षीय महिला, अंजड़ का 15 वर्षीय बालक सम्मिलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *