बड़वानी / जिला बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री मिनिष अग्रवाल व्दारा धोखाधड़ी व अमानत में खयानत व जालसाजी, रुपये का गबन संबंध शिकायतो पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देशन पर थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेशयादव ने अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत ,एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ने अपने अधिनस्थो से शिकायतो की त्वरित जांच कर निराकरण कराने हेतु थाना बडवानी पर प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र कम्पनी टीम लीडर आवेदक अंकित शर्मा व्दारा पेश किया गया था जिसमे बताया कि लोजीकेश सोल्युशन प्रा.लिमि.शाखा इन्दौर का अनुबंध बड़वानी जिले के बैंको के एटीएम मशीनो में पैसे का रिफलिंग व मेन्टेनस का कार्य करने संबंधी हुआ था जिससे बड़वानी जिले में एटीएम मे पैसे का रिफलिंग व मेन्टेनैस का कार्य कम्पनी के कर्मचारी राज पिता जितेन्द्र  भावसार उम्र25 निवासी साईनाथ कालोनी बडवानी व महेश पिता कैलाश अगल्चा उम्र 26 निवासी सजवानी रोड मैगाव बडवानी को अधिकृत किया गया था ।जब लोजीकेश सोल्युशन प्रा.लिमि. कम्पनी का अनुबंध बैको से समाप्त होने पर कम्पनी का ऑडिटर अक्षय पालीवाल व्दारा ऑडिट किया गया तो ऑडिट मे भारतीय स्टेट बैंक शाखा एम.जी.रोड बड़वानी के पांच एटीएम में कुल 63,35,100 रुपये (तिरसठ लाख पैतीस हजार सौ रुपये) कम प्राप्त है जिसकी शिकायत जांच पर से थाना बड़वानी पर अपराध क्र 515/2020 धारा 409,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दोरान दोनो आरोपीगण राज भावसार व महेश अगलचा को आज दिनांक 21/08/2020 को गिरफ्तार किया गया तथा पुछताछ कर गबन की कुल राशि में से अभी तक कुल राशि 3,74,000 रुपये जप्त किये जा चुके है तथा आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पी.आर.प्राप्त कर पुछताछ कर शेष राशि बरामदगी की कार्यवाही की जावेगी । तथा उक्त कार्यवाही में करने उनि अजमेरसिह आलावा उनि नेपालसिह चौहान आर229 जगजोध आर.446 बलवीर आर 91 अन्तरसिह रावत आर.168 राजवीर की भूमिका सराहनीय रही है। थाना प्रभारी टीआई श्री राजेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में धोखाधडी रुपये गबन जालसाजी, करने वालो शिकायतो व अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *