बड़वानी 24 अगस्त / समय सीमा बैठक में उच्च स्तर से प्राप्त पत्रों, निर्देशो, विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा की जाती है। इसलिये इस बैठक में आने वाले अधिकारी पूरी तैयार से आये । जिससे कार्यो की समीक्षा करने एवं उचित निर्णय करने में सहुलियत रहे ।
सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने उक्त निर्देश समस्त जिला अधिकारियों को दिये । बैठक के दौरान कुछ अधिकारियों द्वारा यह कहने पर कि उन्होने अभी उच्च स्तर से प्राप्त पत्रो का पाठन नही किया है, इस पर कलेक्टर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये उक्त निर्देश दिये कि बैठक में आने के पूर्व अधिकारी पूरी तैयार से आयेंगे ।
वर्षा जनित बीमारियों, परिस्थितियों पर रखी जाये सतत नजर
बैठक के दौरान कलेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त नगर निकायों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में हो रही अच्छी वर्षा के मददेनजर समस्त सीएमओं सुनिश्चित करायेंगे कि उनके प्रभार के नगर में कही पर भी जल भराव न होने पाये । इसके लिये नालो की भी नियमित साफ – सफाई करवाई जाये । जिससे नालो में कही पर भी पन्नियाॅ एवं कचरा रूकावट न बनने पाये । इसी प्रकार कलेक्टर ने समस्त सीएमओं को यह भी निर्देशित किया कि मोहल्लों में भी साफ – सफाई का विशेष अभियान चलाया जाये । सफाई के पश्चात नालियाॅ एवं अन्य स्थानो पर कीटनाशक दवाईयो का भी छिड़काव करवाया जाये । जिससे मच्छर – मक्खी के द्वारा फैलने वाले रोगो पर भी प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके । इसी प्रकार कलेक्टर ने नगर निकायो के पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे स्वयं देखेंगे कि नगरीय क्षेत्रों में घर – घर होने वाले पेयजल वितरण के पाईप में कही पर भी लीकेज न हो, अगर कही पर लीकेज है तो उसे तुरन्त दुरूस्त करवाये । जिससे लोगो को स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था हमेशा चुस्त – दुरूस्त बनी रहे ।
ग्रामीण क्षेत्रो में जनपदो के सीईओ एवं पंचायत सचिव रखेंगे ध्यान

बैठक के दौरान कलेक्टर वीड़ियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त जनपदों के सीईओ को भी निर्देशित किया कि वे अपने प्रभार के ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित करायेंगे कि कही पर भी गंदगी के कारण या जलभराव के कारण कोई समस्या उत्पन्न न होने पाये । इसके लिये समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को अपने स्तर से निर्देशित कर सतत उनके कार्यो की समीक्षा करेंगे। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में भी वर्षा जनित समस्या उत्पन्न न होने पाये ।
कोई भी अधिकारी न छोड़े बिना अनुमति मुख्यालय
बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों एवं वीड़ियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुये अनुभाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा के मददेनजर कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नही छोड़े, जिससे आवश्यकता पड़ने पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदारी सौपी जा सके । इसी प्रकार कलेक्टर ने राजपुर एवं बड़वानी एसडीएम को निर्देशित किया कि नर्मदा नदी के बढ़ते हुये जल स्तर के मददेनजर नर्मदा पटटी के ग्रामों में मैदानी अमले को और सक्रिय करते हुये उनकी उपस्थिति सतत सुनिश्चित की जाये । जिससे आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणों को राहत एवं मदद उपलब्ध कराई जा सके ।
