खेतिया /जयेश पटेल के साथ सतीश केवट की रिपोर्ट
पानसेमल जनपद के राखी बुज़ुर्ग ग्राम के तिलिखेत तथा चारलिपेठा गांव के बीच सुसरी नदी बहती है ,कहा पर अभी तक कोई पुल का निर्माण नहीं हुआ,जिसके कारण आवागमन के लिए वहां के ग्रामीणों को रस्सी या केबल तार के सहारे नदी को पार करना पड़ता है,आज के इस आधुनिक युग में इस प्रकार जान जोखिम में डालकर नदी पार करना कहीं ना कहीं क्षेत्र के विकास से जुड़े लोगों के ऊपर संदेह उत्पन्न करता है कि अभी तक जनपद पंचायत ,विधान सभा,संसद सभा में लाखो के विकास कार्य हो चुके होंगे,लेकिन इस प्रकार की स्थिति बहुत ही निराशा जनक है,अब आगे की स्थिति किस प्रकार से सुधरती हे इसका जवाब के लिए कहा पर जाना होगा यह कोन बताएगा।
स्थिति जानने के लिए ग्राम धावड़ी के सरपंच श्री रमेश पाडवीसे भी बात की गई उनके द्वारा यह बताया कि अभी भी लोग इसी तरह से नदी पार करने के लिए मजबूर है।
