बड़वानी 02 सितम्बर 2020 / बड़वानी जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं फ्री प्रेस के जिला संवाददाता श्री संतोष राठौर का निधन कैंसर बीमारी के कारण हो जाने पर उनका अंतिम संस्कार बुधवार को राजघाट बड़वानी में किया गया । इस अवसर पर इष्टमित्रों, पत्रकार साथियों ने दो मिनिट का मौन धारण कर उन्हें अपना श्रृद्धासुमन अर्पित किया ।
जिले में 14 और व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पाजिटिव
बड़वानी में मंगलवार की देर शाम को 14 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 1156 हो गई है। इसमें से 1025 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि अब 116 लोगो का उपचार बड़वानी, सेंधवा एवं इन्दौर के अस्पताल में चल रहा है, जबकि 15 लोगो की मृत्यु हुई है।
श्री धनगर बने बड़वानी एसडीएम
नवागत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने राज्य प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी श्री घनश्याम धनगर को बड़वानी एसडीएम पदस्थ किया है। जबकि इस पद पर पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा की डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला को कलेक्टरेट में पदस्थ किया है।
इसके साथ ही कलेक्टर ने तहसीलदार श्री भागीरथ वाखला को अंजड़ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार श्री राजेश कोचले को प्रभारी तहसीलदार ठीकरी नियुक्त किया है।
रविवार को लॉकडाउन संबंधी आदेश निरस्त
अपर मुख्य सचिव (गृह) डॉ. राजेश राजौरा ने म.प्र. शासन द्वारा 6 अगस्त 2020 को रविवार को लॉकडाउन संबंधी जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया है अब रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन नहीं रहेगा।
