खेतिया(जयेश पटेल) ,म.प्र.शासन के नगरीय प्रशासन एवंम आवास विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 09/09/2020 को प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना अन्तर्गत हितग्राहियों से सीधे संवाद करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया! उक्त जानकारी देते हुये मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ईश्वर महाले ने बताया कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के पालन मे नगर परिषद खेतिया द्वारा 239 हितग्राहियों का चयन कर समस्त बैंकों मे भेजे गये जिसमे से 205 हितग्राहियों के खातों मे 10000-10000 रुपये डाले गये शेष हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेजों की पुर्ति के पश्चात राशि डाली जायेगी ।इसी तारतम्य मे आज भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के स्टीट वेंडर्स से LED के माध्यम से जन सवांद के कार्यक्रम का आयोजन इन्डोर स्टेडियम मे किया गया। श्री महाले ने आगे बताया कि शासन कि महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन मे संयुक्त संचालक श्री अभय राजनगांवकर जी का मार्गदर्शन मे निकाय द्वारा लक्ष्य के अनुरुप हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।इस अवसर पर श्री प्रदिप निकुम उपाध्यक्ष नगर परिषद खेतिया, पार्षद श्रीमती उर्मिला बेन उद्धव पटेल, श्रीमती अलकाबाई मनोहर परदेशी, श्री सुरेश चौहान,विधायक प्रतिनिधि श्री अरविंद बागुल, पार्षद प्रतिनिधिओं मे श्री उद्धव पटेल,श्री देवा सोनिस, श्री मनोहर परदेशी, श्री गणेश जाधव सहित निकाय के स्थापना प्रभारी श्री अशोक शर्मा, उपयंत्री श्री राजु डावर समस्त अधिकारी एवंम कर्मचारियों उपस्थित थे
