बड़वानी(रेवा की पुकार)माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर व्दारा याचिका 5135/2012 में पारित निर्णय के अनुपालन में मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग व्दारा अपने आदेश क्रमांक एफ/1-20/2020/18-1 दिनांक 23 सितम्बर 2020 से प्रदेश में पदस्थ प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को उनके मूल पद पर पदस्थ किया गया है। जिले के संेधवा में पदस्थ प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी मधु चौधरी को उनके मूल पद लेखापाल के पद पर सेंधवा नगरपालिका परिषद में ही पदस्थ किया गया है। प्रदेश शासन व्दारा जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि जिन निकायों के प्रभारी सीएमओ को मूल पद पर पदस्थ किया गया है उन निकायों में पृथक से नियमित सीएमओ की पदस्थापना की जा रही है।




