खेतिया (जयेश पटेल) केन्द्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण  के तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा “गंदगी भारत छोडो अभियान की शुरुआत 16अगस्त से 31 अगस्त तक चलाई गई जिसमें नगर परिषद खेतिया ने बडवानी जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है

  उक्त जानकारी देते हुये CMO ईश्वर महाले ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारी युध्द स्तर पर जारी है इसी तारतम्य मे म.प्र.सरकार द्वारा गंदगी भारत छोडो अभियान प्रारंभ किया गया था ,जिसमे प्रतिदिन नगरीय क्षेत्र के वार्डों मे साफ सफाई  का विशेष अभियान चलाया गया तथा निर्धारित मापदंड अनुसार प्रतिदिन गतिविधियों का संचालन किया गया था जिसकी रैकिंग कि गई जिसमे 25000से कम आबादी वाली नगर परिषदों मे सम्पूर्ण 252 नगर परिषदों मे खेतिया नगर परिषद  22 वे स्थान पर रहा वहीं बडवानी जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

   CMO श्री महाले ने आगे बताया कि गंदगी भारत छोडो अभियान मे इस सफलता के लिये संयुक्त संचालक श्री अभय राजनगांवकर  का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तथा नगर परिषद के सभी सम्मानिय पदाधिकारी,पार्षदगणों समस्त कर्मचारियों ,सफाई संरक्षको का सरहानीय सहयोग रहा । CMO श्री महाले ने नगर के समस्त नागरिकों  का भी आभार व्यक्त करते हुये आगामी समय मे स्वच्छ सर्वेक्षण मे नगर परिषद को सहयोग करने की अपील की जिससें निकाय का अच्छी रैंक प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *