बड़वानी / कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान घोर लापरवाही प्रदर्शित करने पर उपस्वास्थ्य केन्द्र देवगढ की एएनएम सुश्री सेवंती सोलंकी तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र नानी बड़वानी की एएनएम सुश्री चन्द्रलता सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे को दिये है।
ज्ञातव्य है कि मंगलवार की देर शाम तक चली इस बैठक के दौरान कलेक्टर ने उक्त कर्मियों को निलम्बित करने के साथ – साथ दो कर्मियों को शोकाज नोटिस एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को अपने पदीन कार्यो को सही तरीके से करने की चेतावनी भी दी है।
