बड़वानी / पुलिस कन्ट्रोल रुम बड़वानी मे ग्राम / नगर रक्षा समिति के सदस्यो का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे सम्पर्ण बड़वानी जिले के लगभग 15 थानो से करीबन 200 ग्राम | नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रुप से पलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री निमिष अग्रवाल तथा अति.पुलिस अधीक्षक श्री आर. डी.प्रजापति ,एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव रक्षित निरीक्षक श्री ईनोद रंधावा थाना प्रभारी बड़वानी श्री राजेश यादव तथा जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के प्रारम्भ मे ग्राम / नगर रक्षा समिति के सदस्य नरसिह माली ,मुकेश गोटवाल निवासी बडवानी तथा सचिन पाटीदार ,मनीष गुप्ता नि.पलसुद ,तथा लच्छु ठाकर नि.सेधवा व्दारा उदबोधन किया गया एंव अति.पुलिस अधीक्षक बडवानी ने सभी सदस्यो को संबोधित कर उनके कार्य अधिकार एंव पुलिस का सहयोग करने हेतु विस्तार से समझाया गया एंव अन्त मे पुलिस अधीक्षक बडवानी व्दारा सभी सदस्यो को महिला सम्बधी अपराधो की रोकथाम हेतु एंव महिलाओ पर होने वाले अपराधो की पुलिस को तुरन्त सूचना देना तथा सायबर से होने वाले अपराधो के बारे समझाया तथा सदस्यो को उनके क्षैत्र मे लोगो को भी सायबर से ठगी वाले अपराधो के बारे मे जागरुक करने हेतु समझाईद दी तथा सडक दुर्घटना से बचाव एंव बरती जाने वाली सावधानियो के बारे मे तथा सभी सदस्यो को पुलिस रैग्युलेशन के व्दारा प्राप्त शक्तियो के बारे मे विस्तार से समझाया गया एंव सभी सदस्यो को सक्रिय रहकर अपने अपने क्षैत्रो में पुलिस के साथ तालमेल बनाकर अपराधिक गतिविधियो पर नजर रखकर अंकुश लगाने हेतु समझाया गया तथा आगामि त्यौहार नवरात्री ,ईद दशहरा दिपावली पर असमाजित तत्वो पर नजर रखने एंव पूलिस को तुरन्त सूचना देकर अपराधो पर अंकुश लगाने मे पुलिस का सहयोग करने हेतु विस्तार से समझाया गया कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यो को पुलिस मित्र लिखी टीशर्ट टोपी,एंव सभी सदस्यो को अपने अधिकारी कर्तव्य एंव शक्तियो के सम्बंध मे एंव सडक दुर्घटना के बचाव ,महिला सम्बंधी अपराधो की रोकथाम एंव के दिशा निर्देश बाबद जागरुकता सायबर से सम्बन्धित अपराधो से बचाव की आवश्यक सावधानिया पापम्पलेट वितरण किये गई एंव कार्यक्रम के अन्त मे सभी सदस्यो को पुलिस कन्ट्रोल बडवानी में भोजन करवाया जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम का संचालन बडवानी टी.आई.श्री राजेश यादव व्दारा किया गया ।
