बुरहानपुर Madhya By Election। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार दोपहर को नेपानगर पहुंचे। यहां पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को नेपानगर के नेहरू स्टेडियम में चुनावी सभा के दौरान कहा कि बाबासाहेब ने हमें संविधान दिया था, उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था किस तरह संविधान के प्रावधानों को तोड़ मरोड़ कर राजनीति होगी।
सौदेबाजी करके उपचुनाव कराए जाएंगे। 7 माह पहले शिवराज सिंह ने वोट से नहीं नोट से सरकार बनाई है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी कि वे जनता के सामने बहुत अच्छी एक्टिंग करते हैं, इसलिए मुंबई जाकर शाहरुख और सलमान खान से मुकाबला करें। इससे कम से कम मध्यप्रदेश का नाम तो रोशन होगा।
उन्होंने कहा कि मुझे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला अत्याचार आदि में नंबर वन मध्यप्रदेश सौंपा गया था। मैंने ऐसा कौन सा पाप कर दिया था यदि किसानों का कर्ज माफ करना, बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना, ₹100में 100 यूनिट बिजली देना पाप है तो यह पाप मैंने किया है।
मुझे कोसने का शिवराज बहाना ढूंढते हैं
मांधाता विधानसभा क्षेत्र के पुनासा में कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सोमवार को सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रविवार को एक सभा में जो भाषण को लेकर भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बवाल मचा रहे हैं। यह यह सब आडंबर है। मैंने किसी का अपमान नहीं किया। मुझे तो नाम भी नहीं याद था। यहां मंच पर मेरे साथ आयटम नंबर वन राजनारायण, आयटम नंबर दो राहुल भी मौजूद है। मैं अपमान नहीं सच्चाई के साथ पोल खोलता हूं । प्रदेश में हो रहे उपचुनाव सच्चाई और भूत के चुनाव हैं। 10 नवंबर को मतों की गिनती के साथ प्रदेश की जनता सबकी किस्मत तय कर देगी। मुझे उम्मीद है कि गिनती में मांधाता का झंडा सबसे ऊंचा रहेगा। इसके पूर्व कमलनाथ ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर गए और दर्शन किए। इधर, मूंदी में रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा सुनने आए किसान की मौत पर सोमवार को कांग्रेस नेता उसके घर पहुचे और संवेदना व्यक्त करते हुए स्वजनों को एक लाख रुपए की सहायता कांग्रेस की ओर से दी।
