खेतिया(सुभाष सोनेस-महेश भावसार) बड़वानी जिला पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल जी के निर्देशन में आरडी प्रजापति उप पुलिस अधीक्षक एवं श्री पी एस बघेल एसडीओपी के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ के  विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज खेतिया पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों से 1 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त कर कार्रवाई की ।

     मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा खेतिया पर पुलिस को महारास्ट्र की ओर से मध्यप्रदेश में गांजा विक्रय के लिए लाए जाने की सूचना मिली जिस पर खेतिया थाना प्रभारी श्री केशव पाटील ने मय फोर्स बल के अनुराग, हेमंत ,मुकेश के साथ खेतिया के बैरियर चौराहे पर नाकेबंदी की इस दौरान महारास्ट्र के रानीपुर जिला नन्दूरबार निवासी दिलीप शिवजी भोसले व सुकलाल शिवा रावतले मोटरसाइकिल MH39 T3236 पर गांजा लेकर मध्य प्रदेश की सीमा में आते ही उन्हें पकड़कर पूछताछ की व तलाशी ली,जिस पर उनके पास 1किलो 500ग्राम गांजा पाया गया ।पुलिस ने गांजा व मोटरसाइकिल जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया,,समाचार लिखें जाने तक कार्यवाही जारी है,

मप्र महारास्ट्र की सीमा खेतिया पर पुलिस द्वारा नियमित चेकिंग की जाती है,खेतिया से होकर महारास्ट्र व गुजरात का परिवहन नियमित होता रहता है,आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही कर गांजा जप्त कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *