खेतिया (सुभाष सोनेस) नगर के निवासी शिक्षक प्राचार्य राजू सोनिस की बेटी शिवानी सोनिस ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा 2020 नीट उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में स्थान हासिल किया है छात्रा ने ऑल इंडिया में रैंक 103229 वी रैंक व स्टेट मे 2969 वीं रैंक पाई है। इसके अलावा उसने पूर्णांक…720 में से प्राप्तांक 480 अंक प्राप्त किए हैं परिवार के लोगों ने बताया कि शिवानी ने 10 वीं की परीक्षा सेन्धवा के लायंस कान्वेंट स्कूल से पास की है और 12 वी महाराष्ट्र के शिरपुर से उनके पिता राजू सोनीस नगर से 10 किलोमीटर दूरी पर ग्रामीण क्षेत्र के गांव राखी बुजुर्ग में स्थित शासकीय उच्चतर विद्यालय में प्राचार्य और उनकी मां युरोपा सोनिस एक सफल गृहिणी है । उनकी इस सफलता पर सोनिस परिवार एवं नगर के लोगों ने खुशी जाहिर की है । उनका मानना है कि प्रतिभाओं की कोई भी कमी नहीं है नगर की अन्य छात्राओं के लिए मिसाल कायम कर उसने यह सिद्ध किया है कि बेटियां किसी से कम नहीं है। उनका चयन शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय नेताजी सुभाष चंद्र बोस जबलपुर मे हुआ है।
