भोपाल / MP Weather Update। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में मौजूद है। उसकी आवृत्ति अधिक होने से उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड के पहाड़ों पर जबर्दस्त बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौजूदा सिस्टम के असर से फिलहाल तापमान में विशेष अंतर नहीं पड़ेगा, लेकिन लेकिन सोमवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। बुधवार से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं शीतलहर चलने के साथ पाला पड़ने की भी आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय है। इस सिस्टम की आवृत्ति अधिक होने से उत्तर भारत के पहाड़ों में जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की मौजूदगी के बावजूद हवा का पैटर्न बीच-बीच में उत्तरी हो जाता है। इस वजह से रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में विशेष प्रभाव पड़ने की संभावना कम है। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे बढ़ने लगेगा। इसके साथ ही हवा का रुख भी उत्तरी होने लगेगा। इससे राजधानी सहित पूरे प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी गिरावट का सिलसिला शुरू होने लगेगा। बुधवार से प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में शीतलहर भी चल सकती है। साथ ही कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी आशंका है। साहा के मुताबिक 31 दिसंबर तक ठंड के तेवर तीखे बन रह सकते हैं। हालांकि एक और पश्चिमी विक्षोभ अभी अफगानिस्तान पर बना हुआ है। इसके उत्तर भारत में दाखिल होने पर मौसम में एक बार फिर कुछ बदलाव हो सकता है।
