बड़वानी जिले में चल रहे सुशासन अभियान के तहत गुरूवार को बड़वानी थाने में दो कालोनाइजर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इन दोनो कालोनाइजर ने अवैध कालोनी का निर्माण कर लोगो को धोखा दिया है।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कालोनाइजर दीपक पिता पुरूषोत्तम कौशिक निवासी सुखलिया विजयनगर इन्दौर एवं उनके सहयोगी ओमप्रकाश फड़नवीस निवासी बड़वानी ने कस्बा बड़वानी में स्थित कृषि भूमि सर्वे नम्बर 370/1, 371/1 रकबा 1.509 हेक्टर भूमि के पृथक-पृथक भूखण्ड प्लाटधारियों को झूठा आश्वासन देकर कृषि भूमि को असिंचित भूमि दर्शाकर विक्रेतओ से धोखाधड़ी की थी । जिसके लिये उन दोनो पर बिना अभिन्यास स्वीकृति एवं डायवर्सन कराये बिना अवैध कालोनी का निर्माण करने के लिये बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर के निर्देश पर नगरपालिका सीएमओ ने बड़वानी थाने में गुरूवार की शाम को एफआईआर दर्ज करवाई है।
