बड़वानी / दिनांक 07/01/2021 को फरियादी दिनेश पिता सुखलाल किकरिया निवासी नानी बड़वानी द्वारा अपनी
मोटर हिरो डिलक्स नम्बर एम.पी. 46 एम.के. 5819 की चोरी की रिपोर्ट पर थाना बड़वानी पर 13/2021
धारा 379 भादवि का कायम किया गया तथा दिनांक 14/01/2021 को फरियादी जगदीश कुशवाह
निवासी सावन्तपुरम कालोनी बड़वाणी व्दारा अपनी हिरो डिलक्स काले रंग की मो.सा. क्रमांक एम.पी.46
एम.एन.4524 की चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 31/2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर
विवेचना मे लिया गया तथा उक्त मोटर साईकिल की चोरी होने की रिपोर्ट पर बड़वानी पुलिस अधीक्षक
श्री निमिष अग्रवाल व्दारा अज्ञात बदमाश एवं चोरी गई मो.सा. की जल्द से जल्द पतारासी करने के
निर्देश दिये गये जिस पर थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने श्रीमान पुलिस
अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी प्रजापति,एसडीओपी सुश्री रुपरेखा
यादव के मार्गदर्शन में टी.आई.राजेश यादव ने उनि नेपालसिह आर. शैलेन्द्र, आर. बलवीर आर अन्तर
रावत तथा साईबर सेल के आर.विकास आर.योगेश,आर.अरुण ,आर.अर्जुन की टीम गठित की जो टीम
द्वारा अज्ञात आरोपी व चोरी गयी मोटर साईकल की लगातार पतारसी एवं सुचनातंत्र एकत्रित करते व
तकनीकी के माध्यम से आज दिनांक 15/01/2021 को कसरावद पुल के पास पुलिस चौकी के सामने
बड़वानी पर वाहन चैकिंग के दोरान चोरी गई मोटर साईकिल से दो लडके कुक्षी से बडवानी तरफ आ रहे
थे जिन्हे चैकिंग के दोरान रोककर दस्तावेज चैक करते आनाकानी करने लगे जिससे संदेह होने पर उक्त
मोटर साईकिल के बारे में थाने पर पता करते रिपोर्ट होना पाई गई जिससे उक्त दोनो लड़के से पंचानो
के समक्ष नाम पता पुछते अपना नाम 01- अनिल पिता भावसिह भंवर जाति भीलाला उम 18 साल 3माह
निवासी ग्राम पीपरी मोहल्ला भयडीयापुरा थाना बाग जिला धार एवं नाबालिक से पुछताछ कर जुर्म
स्वीकर करने से उक्त मोटरसाईकिल MP46MK 5819 तथा क्रमांक MP46 MN4524 को विधिवत
जप्त की गई है और हिक्मत अमली से पुछताछ करते अन्य जिलो के थाना क्षेत्र की होण्डा साईन मोसा
MP 11 MZ 7853 व स्पेलेन्डर प्रो.मोसा.नं. MP09NQ5636 होण्डा साईन मोसा नं. MP 41 MN 9107 को भी
जप्त कर सुरक्षार्थ थाने पर रखी गई है जो संबंधित थाने को सुचित कर अग्रीम कार्यवाही की जावेगी
तथा उक्त आरोपी अनिल व विधिविरुध्द बालक को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा । तथा उक्त
आरोपी अनिल भंवर व नाबालिक से निम्न मोसा जप्त की गई है
1-हिरो डिलक्स मोसा.क्र MP 46 MK 5819 का फरियादी दिनेश किकरिया निवासी नानी बडवानी
2- हिरो डिलक्स मोसा क्रमांक MP46 MN 4524 का जगदीश कुशवाह निवासी सावन्तपुरम बडवानी
3- होण्डा साईन मोसा MP 11 Mz.7853 जगदीश मालवीय पिता गोपाल निवासी कुक्षी
4– स्पेलेन्डर प्रो.मोसा.नं. MP09NQ 5636 ,ओमप्रकाश पिता गैदालाल परमार निवासी बुडानिया इन्दौर
5- होण्डा साईन मोसा नं. MP 41 MN 9107 का गब्बुलाल पिता शिवनारायण शर्मा निवासी कर्मचारी
कालोनी देवास, कुल 05 मोटर साईकिल किमती 300000/-रुपये (तीन लाख रुपये ) की मश्रुका बरामद की गई है ! थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
