बड़वानी / मध्यप्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला जागरूकता अभियान एवं सम्मान समारोह के तहत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के स्टूडेंट क्रेडिट पुलिस योजना के अंतर्गत पंजीकृत छात्र छात्राओं एवं ग्राम पंचायत बड़गांव के कर्मचारियों आंगनवाड़ी एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा महिला जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

जिसमें संस्था के प्रधान पाठक अनिल जोशी, अशफाक शेख, मनोज केसरी, शरद चंद्र रावत, रामकिशन पवार, श्रीमती रेखा बामनिया, पंचायत के सचिव जगदीश पाटीदार, सरपंच पति चुन्नीलाल भूरिया, पंचायत रोजगार सहायक शर्मिला एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम तथा बालिकाएं भी उपस्थित रहे!
