बड़वानी /गणतंत्र दिवस पर आज अर्थात् मंगलवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड बड़वानी में प्रातः 9 बजे से आयोजित कार्यक्रम के दौरान झण्डावंदन एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा करेंगे। पूर्व में इस कार्यक्रम में झण्डावंदन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल करने वाले थे, जो अपने स्वास्थ्य कारणों से इस दिन बाहर रहेंगे। जिसके कारण अब झण्डावंदन, कलेक्टर बड़वानी करेंगे।
