बड़वानी / आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़गांव आयोजित स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना अंतर्गत चयनित स्टूडेंट्स को स्टूडेंट के डेट के किट वितरण किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरडी प्रजापति एवं डीएसपी सुश्री निकिता सिंह तथा रक्षित निरीक्षक रंधावा कार्यक्रम में उपस्थित थेl सर्वप्रथम मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l

तत्पश्चात स्वागत भाषण अनिल जोशी के द्वारा प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री आरडी प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली को जानने के लिए एवं बच्चों के मन में पुलिस के डर को समाप्त करने के लिए केंद्रीय सरकार के द्वारा वर्ष 2020 – 21 में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें कक्षा आठवीं के बच्चों को सम्मिलित करते हुए विद्यालय के 15 बच्चों को ट्रैकसूट स्कूल बस्ता जूते मोजे कैप आदि का वितरण ईश योजना के अंतर्गत किया जाता हैl साथ ही बच्चों को पुलिस डीआरपी लाइन ,पुलिस थाना एवं यातायात थाने का अवलोकन करा कर पुलिस कार्यप्रणाली को जानने का मौका दिया जाता हैl इस अवसर पर डीवाईएसपी सुश्री निकिता सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा समाज की महती जिम्मेदारी है lबेटियों को पढ़ाना बहुत ही जरूरी है जब बेटियां पड़ती है तो दो घर सुधारते हैं l

वर्तमान में पुलिस विभाग के द्वारा नारी सम्मान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके लिए विद्यालय और महाविद्यालय में जाकर बालक बालिकाओं मैं जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है l
साथ ही यातायात विभाग के द्वारा यातायात के नियमों के बारे में भी वीडियो वेन के द्वारा बताया जा रहा है lइस अवसर पर उपस्थित रक्षित निरीक्षक ईनोद रंधावा ने विद्यालय की स्वच्छता एवं विद्यालय द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के बनाए गए कक्ष की सराहना की lविद्यालय के प्रधान पाठक अनिल जोशी ,अशफाक अहमद शेख एवं मनोज केसरी के द्वारा स्टूडेंट पुलिस केडेट योजना के अंतर्गत विभिन्न जन जागरूकता एवं जानकारियों के फोटोग्राफ्स तैयार कर दो कक्ष तैयार किए गए हैं lजिन का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति डीएसपी सुश्री निकिता सिंह ग्राम बड़गांव के सरपंच श्री चुन्नीलाल सचिव श्री जगदीश पाटीदार एवं शिक्षक गण रेखा बामनिया राजेंद्र चौहान शरद चंद्र रावत रामकिशन पवार एवं बच्चों की उपस्थिति में संपन्न हुआ lउपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन अशफाक शेख के द्वारा किया गया तथा स्वागत मनोज केसरी शरद रावत अशफाक शेख एवं पुलिस कैडेट सुमन के द्वारा किया गया
