बड़वानी / शहर में गोथरवाल शिक्षण समिति और गायत्री संगीत कला केंद्र के तत्वावधान में कर्मचारी कॉलोनी में बीती रात शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलन श्रीमती बेबीबाई  गोथरवाल, धनवंतीगोथरवालऔर गीता मेशराम द्वारा किया गया Iतत्पश्चात सरस्वती वंदना सुश्री आकृति जोशी द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें तबला संगत मास्टर भावेश पांडे एवं हारमोनियम संगत मास्टर दक्ष गोथरवाल द्वारा की गईIकार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति में सुश्री हर्षिता कोकणे द्वारा बड़े ही खूबसूरत तरीके से राग यमन में विलंबित रचना मेरा मन बांध लीनो… प्रस्तुत किया गया जो कि एक ताल में निबद्ध था Iतीन ताल मध्य लय की रचना सदाशिव भजमन.. तथा द्रुत तालमें तराना प्रस्तुत किया गयाI  अंतमें छाप तिलक सब छिनली… गाकर अपने कार्यक्रम का समापन कियाIइनके साथ तबला संगत सतीश गोथरवाल (गुरुजी) द्वारा तथा हारमोनियम संगत अक्षय शर्मा द्वारा की गईI

दूसरे सत्र में शहर के युवा वायलिन वादक श्री अक्षय शर्मा ने मेंमध्यऔर द्रुत लयतीनताल में राग हंसध्वनिप्रस्तुत किया, अंत में राग खमाज दादरा में निबद्धबनारसी ठुमरी को प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सभी श्रोता आनंदित हो उठे Iइस अवसर पर वरिष्ठ संगीत मर्मज्ञ श्री अनिल जोशी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने जीवन के 25 वर्ष पूर्व की स्मृतियों से कार्यक्रम की तुलना करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि हम 25 वर्ष पूर्व वाले समय में पहुंच गए हैं जब शास्त्रीय संगीत का आयोजन बड़वानी शहर में होता रहता था I आज पुनः इस प्रकार के आयोजन होते रहे, इसके लिए उन्होंने सभी को प्रोत्साहित किया और भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया I कार्यक्रम में नगर के संगीत रसिकसंजय कानूनगो, अविनाश दुबे, कपिल भाटिया, कमलेश जी, मामा जी, देवेंद्र भामरे, शैलेंद्र वर्मा, अली रजा, मोहम्मद लारेब, मयूरी जोशी, गुरमीत गांधी, शालिनी कोकने,सुनीता रावत सहित संगीत के कई विद्यार्थी उपस्थित थे I संगीत गुरु सतीश गोथरवाल ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए संगीत सभा को मासिक सभा के साथ स्वतंत्रसंगीत सभा का भी आयोजन करने की बात कहतेहुए वरिष्ठ संगीतज्ञोको युवाओं के साथ जोड़ने की बात कही Iकार्यक्रम का संचालन श्रीमती मोनिका जोशी एवं आभार श्री राकेश सिंह सोलंकी द्वारा किया गया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *