बड़वानी(निप्र) आज दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र चूलगिरी बावनगजा पर प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभ नाथ का निर्वाण कल्याणक आर्यिका विदक्षा श्री माताजी के सानिध्य में धूम धाम के साथ मनाया गया  , आज प्रातः भक्ताम्बर विधान का आयोजन पण्डित मौसम जी शास्त्री के निर्देशन में सम्पन्न हुआ, उसके बाद ध्वजारोहण मोहनलाल जी बड़जातिया परिवार मनावर ने किया ,आचार्य श्री के चित्र का अनावरण अनिता राजेन्द्र जी पहाड़िया गंधवानी और सुश्री शशि जैन सी.ई.ओ. जनपद गंधवानी ने किया गया दीप प्रज्वलन शिखर जी पाटनी परिवार मनावर द्वारा किया गया कार्यक्रम में स्वागत भाषण ट्रस्ट अध्यक्ष पवन कुमार दोशी ने दिया, उसके पश्चात बड़वानी जैन समाज के अध्यक्ष ओम दादा और धामनोद के श्री नेमीचंद दादा का मरणोपरांत अभिनंदन -पत्र उनके परिवार जनों को प्रदान करे। मेला समिति जो कि इस वर्ष सभी महिलाएं थी का भी सम्मान किया गया साथ ही दान दातारो और इस मेले के सभी पुण्यरजको का भी सम्मान ट्रस्ट कमेटी द्वारा किया गया सम्मान पत्र का वाचन जुगल सेठ, एवम नीलेश रांवका द्वारा किया गया ।

   इस अवसर पर क्षेत्र पर विराजमान विदक्षा श्री माताजी द्वारा रचित इष्टोपदेश और जिनगुण संपत्ति विधान का विमोचन श्रवको द्वारा किया गया और माताजी को ट्रस्ट के पदाधिकारियों और महिला मंडल ने माताजी के दीक्षा दिवस पर विनयांजलि प्रदान की माताजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज से 16 वर्ष पूर्व परम् पूज्य राष्ट्र सन्त आचार्य श्री विराग सागर जी ने गोमटेश्वर में हमारा भगवान बाहुबली और कई साधु संतों के बीच हमारा दीक्षा संस्कार किया था और आज भगवान बाहुबली के पिता भगवान आदिनाथ के समक्ष हमारा 16 वा दीक्षा दिवस मनाया जा रहा है आज भगवान का महा मस्तकाभिषेक हो रहा है ये अवसर अपने पाप कर्म धोने का अपूर्व अवसर है। अभिषेक करने से अपना अमंगल और नकारत्मकता दूर होती है , भगवान की प्रतिमा के अंगों से छूकर जो अभषेक का जल गन्दोदक बन जाता है वो कई आधी व्याधियों को दूर कर हमारे में सकारात्मकता लाता है । भगवान का शरीर ऊर्जा से भरपूर होता है और उनसे छूकर आया जल हमे भी धनात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। जिस प्रकार मैना सुंदरी ने गनदोदक से अपने पति और 300 कोढ़ियों का कोढ़ रोग समाप्त किया था  ,आगे कहा कि धर्म क्षेत्र में जो दान या काम करते है वो बगैर मान के करना चाहिए यदि आपने मान किया तो आपका सारा दान और धर्म क्षेत्र में किया काम व्यर्थ हो जाएगा । माता जी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया और विश्व की शांति की कामना की ।

   उसके बाद भगवान के प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य मनोज कुमार विपिन कुमार जैन अंजड परिवार को प्राप्त हुआ ।

   अंत मे साधारण सभा की बैठक हुई जिसको महामंत्री राजप्रकाश पहाड़िया ने सम्बोधित किया , संचालन पारस कासलीवाल मनावर ने किया , इस अवसर पर मनावर, बाकानेर, धरमपुरी, अंजड, कुक्षी, सुसारी, बाकी, गंधवानी, धार, इंदौर महाराष्ट, गुजरात और राजस्थान से भी यात्री आये थे , समस्त ट्रस्ट कमेटी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल अंजाम देने में सहभागी बने ।    उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष जैन द्वारा प्रदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *