बड़वानी / म.प्र.बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में 17 संगठनों के द्वारा चरण बद्ध तरीके से चलाए जा रहे आंदोलन में आज दिनांक 05.03.2021 को जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र.शासन भोपाल को 3 सुत्रीय मांग का ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से कंपनियों का निजीकरण नहीं किया जावे, बाह्य स्त्रोत कर्मचारियों का विद्युत कंपनियों में संविलियन किया जावे तथा संविदा कर्मियों का नियमितिकरण किया जावे के संबंध में ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर श्री के.एस. मालवीय, श्री मो. सादिक शेख, श्री पी.के. निमाडे, श्री बबन मोर्य, श्री सी.के. गुजर, श्री सीताराम यादव, श्री संतोष सोलंकी, श्री प्रवीण वर्मा, श्री राकेश अलावा आदि उपस्थित
