बड़वानी/ जिले से लगे महाराष्ट्र राज्य में लगातार कोरोना का संकट गहरा रहा है वही इन्दौर में भी यूके का वायरस स्ट्रेन के मामले सामने आये है। ऐसे में बड़वानी जिलावासियों को अत्यधिक सावधानी बरता होगी। बड़वानी जिले में जहाॅं पूरे फरवरी माह में 88 लोगों की पाॅजिटिव रिपोट आई थी वही मार्च में आज तक 27 लोग कोराना संक्रमित पाये गये है। इसमें आज सोमवार को 6 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है जो कि इस माह मिलने वाले संक्रमितों में सबसे अधिक है। ज्ञात हो कि जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बड़कर 3022 हो गई है। इसमें से 2966 लोग उपचार के पश्चात अपने घरों को वापस चले गये है। 25 लोगों का उपचार चल रहा है और 31 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
