बड़वानी / दिनांक 14.03.21 फरियादी वाहिद कुरैशी नि. पानवाड़ी मोहल्ला ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 11.03.2021 को मेरे रिश्तेदार रियाज शेख मेरी मो.सा. क्रमांक एम.पी. 46 एम 9466 जिसका इंजन न.07F22E22867 व चेचिस नं 07F23F20365 को मांगकर ले गये थे तथा उक्त मोटर सायकल को नटराज वस्त्रालय के पास नाई मोहल्ला बडवानी में दिन के करीब 03.00 बजे खड़ी करके अपने काम में व्यस्त हो गया था उक्त मो.सा. कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। तथा दिनांक 15.03.21 को फरियादी बुरहानी अली नि. बोहरा मोहल्ला बड़वानी ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 20.01.2021 के रात्रि 09.30 बजे मेंने अपने घर के सामने मेरी मो. सा. सी.डी डिलक्स क्र. एम.पी. 46 एम.ए. 5745 जिसकाइंजन HA11EA89F03104. चेचिस MBLHA11ED89F0172।6 को घर के सामने लाक कर खड़ी कर सो गया था सुबह देखा तो उक्त मो.सा. रखे स्थान पर नही थी कोई अज्ञात बदमाश मो.सा. चोरी कर ले गया। मामले को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल व्दारा मालमुल्जीम की जल्द – जल्द पतारासी करने हेतु थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गये जो थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी. आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में अपनी टीम के उनि राजीवसिंह ओशाल, कार्यवाहक प्रआार. गुलाबसिंह, आर. बलवीर मण्डलोई, अंतरसिंह रावत, शैलेन्द्र परिहार. गेंदालाल सिसोदिया, योगेश पाटील की टीम गठित कर उक्त चोरी गई मोटर सायकलो व आरोपी की पतारासी के निर्देश दिये गये जो उक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी व चोरी गयी मोटर साईकलों की लगातार पतारसी करते सुचना तंत्र एकत्रित कर उक्त टीम अज्ञात आरोपी व चोरी गई मोटर सायकलों की पतारासी करते हुये पाटी नाका से इदगाह फलिये होकर जा रहे थे वहा पर तभी एक मोटर सायकल वाला एक बिना नंबर कि मोटर सायकल से आता दिखा जो पुलिस देखकर वही से गाड़ी पलटा ली और वापस जाने लगा जिसको टीम द्वारा पीछे करके पकड़ा जिसका नाम पता पुछा तो उसने उसका नाम असलम पिता फैजु उर्फ फैजअली सैयद उम 20 वर्ष निवासी इदगाह फलिया बड़वानी का रहने वाला बताया जिससे गाड़ी के बारे में पुछताछ कि गई तो कभी दोस्त कि तो कभी रिश्तेदार कि होना बताकर गुमराह करने लगा मोटर सायकल सी. डी डिलक्स कंपनी की इंजन नंबर, चेचिस नंबर को देखते चेचिस नंबर को खरोचकर नष्ट कर दिया गया तथा इंजन नंबर देखते इंजन नंबरHA11EA89F03104 अकित होना पाया गया जो कि थाना बड़वानी के अपराधएवं क्रमांक 162/21 धारा 379 भादवि मे फरियादी बुरहानी हासीम कि होना पाई गई असलम से बारिकी से पुछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त वाहन बोहरा मोहल्ला बड़वानी से चोरी करना स्वीकर किया मौके पर आरोपी असलम के कब्जे से उक्त मो.सा. जप्त कर असलम को गिरफ्तार कर आरोपी से तीन – चार दिन पहले हुई नटराज वस्त्रालय के पास बड़वानी से मो.सा. एम.पी. 46 एम 9466 की चोरी के बारे मे पुछताछ की गई तो वह हड़बड़ाने लगा जिसको साथ लेकर थाने आने पर आरोपी असलम ने कहा कि मुझे थाने पर मत ले जाओ नटराज कपड़े कि दुकान के पास से भी मोटर सायकल मेंने ही चौरी की थी वह गाड़ी मेंने मेरे घर के आगे गड्डे वाली जगह पर छुपाकर रख दि है चलो चलकर वह गाड़ी भी दे देता हूँ। बाद आरोपी से उक्त दोनो मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को थाने लेकर आये आरोपी से पुछताछ की जा रही है जिसे न्यायालय पैश किया जावेगा। थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि मोटर सायकल चोरो के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
