खेतिया / बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश के बाद खेतिया के ग्रामीण हिस्सों में लगने वाली महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा को बंद कर दिया है।
कलेक्टर महोदय से प्राप्त निर्देश अनुसार राज्य मार्ग पर खेतिया से तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंधवा से ही परिवहन हो सकेगा बड़वानी जिले की सीमा पर लगभग 110 किलोमीटर महारास्ट्र की सीमा लगती है जिसे पूरी तरीके से बंद किया जा रहा है केवल सेंधवा व खेतिया से ही अंतरप्रांतीय आवागमन हो सकेगा अनुविभागीय अधिकारी पानसेमल सुमेर सिंह मुजाल्दा के निर्देशन में पुलिस थाना खेतिया के थाना प्रभारी संतोष साँवले ने खेतिया से लगे ग्राम धावड़ी तथा खेतिया पानसेमल मार्ग पर ग्राम भमराटा पर महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा को बंद कर दिया है।
