बड़वानी  /जिले में कोरोना वायरस के कारण मरीजों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आशा ग्राम में बने नवनिर्मित  जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र भवन को भी मरीजों की भर्ती के लिए तैयार किया जा रहा है। मरीजों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने आशा ग्राम पहुंचकर भवन में की जा रही सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान नगर पालिका अधिकारी श्री कुशल सिंह डोडवे एवं बीईओ श्री आसाराम मुजाल्दे भी उपस्थित थे।

    निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने शौचालयों में सफाई व्यवस्था एवं जल आपूर्ति के लिए पीआईयू के पदाधिकारी से भी बात कर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने बताया नवनिर्मित भवन में 100 मरीज रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर इस भवन का उपयोग किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *