बड़वानी/ पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री निमिष अग्रवाल ने अवेध हथियार  रखने वाले और उसका विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीआई राजेश यादव को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे जो टीआई राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक के  निर्देशन में काम करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी रूप रेखा यादव के मार्गदर्शन में अपनी टीम के सहायक उप निरीक्षक पीएन यादव एएसआई बुधिया साधु एएसआई विक्रम किराडे ,आरक्षक शैलेन परिहार देवराम मोरे ,अंतर  रावत,योगेश पाटिल के साथ लगातार काम करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जो मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की बस स्टैंड पर एक व्यक्ति खड़ा है और जो पिस्टल और 12 बोर का कट्टा रखे हुए हैं जो बेचने की फिराक में है जो asi यादव की टीम ने  बस स्टैंड पहुंचकर मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति को पकड़ा जो संदिग्ध लग रहा था उसको पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पेंट के अंदर कमर में एक पिस्टल और एक 12 बोर का कट्टा मिला साथ में दो पिस्टल के कारतूस भी प्राप्त हुए । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल पिता मनोज निगवाल उम्र 22 वर्ष निवासी कसरावद बसाहट बड़वानी का होना बताया जो आरोपी से उक्त पिस्टल  एवं 12 बोर का कट्टा और दो कारतूस जब्ति कर गिरफ्तार कर थाने लाए इसी प्रकार से बड़वानी पुलिस की अन्य टीम में एएसआई  बुधिया साधो की टीम  को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कसरावद पुल के पास खड़ा है और जो अवैध हथियार रखे हुए हैं उस सूचना पर asi  बुधीया साधो की टीम ने तत्काल वहां पहुंची और मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति को पकड़ा जो व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल पिता नाहलिया बामनिया उम्र 22 वर्ष निवासी आमलिया पानी बड़वानी बताया जब उसके शरीर की तलाशी ली गई तो उसके पास भी शर्ट के नीचे अंदर पेंट में एक 12 बोर का कट्टा एवं एक पिस्टल सहित दो राउंड बरामद हुए जो उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उससे उक्त अवैध हथियार और कारतूस जब्त कर थाने ले गए दोनों ही आरोपियों से अभी पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जा रही है इस इस पूरी कार्रवाई में एएसआई पीएन यादव एएसआई बुधिया साधो, एएसआई विक्रम किराडे एवं आरक्षक अंतर रावत,देवराम मोरे,और शैलेंद्र एवं योगेश पाटिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *