बड़वानी /मध्यप्रदेश पश्चित क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार कल अर्थात् 09 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक गोकुल नगर फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य किये जाने से शहर के आशाग्राम रोड़, नार्थ ऐवेन्यू, कुंदन नगर, सांईनाथ कालोनी बी, अंजड़ नाका, गोकुल नगर, सेंगाव, गंगा नगर, एकलव्य नगर, तिरूपति नगर, अभिनंदन नगर, अंजड़ रोड़, राजघाट रोड़, आनंद नगर, सावंतपुरम, मनोरम कालोनी, सांवरियाधाम कालोनी, कलेक्टर कालोनी, जिला पंचायत कालोनी, बालीपुरधाम, गुरूधाम, भव्य नगर, आरटीओ कार्यालय, करी पालिटेक्निक महाविद्यालय के क्षेत्र में विद्युत का सप्लाय बंद रहेगा।
