बड़वानी/जागरुकता और लापरवाहियों के चलते इस समय बड़वानी जिला कोरोना संक्रमण की अधिकता से जुझ रहा है। पिछले 6 दिनों में तो पाॅजिटिव केशों में अत्यधिक वृद्धि हुई है। अप्रैल 2021 के 12 दिनों के आंकड़ों ने ही पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये है। इन 12 दिनों में 1058 कोरोना संक्रमित सामने आये है। जनचर्चा है कि जब कम मरीज मिल रहे थे तो व्यवस्थाऐं बहुत अधिक थी और अब नितरोज अधिक केश मिल रहे है तो पर्याप्त व्यवस्थाऐं नहीं है। सड़कों पर बजते सायरन के साथ दौड़ती एम्बुलेंस अब तो डराने लगी है। इसलिए इस समय हर व्यक्ति को और अधिक जागरुक होने की आवश्यकता है तभी इस महामारी पर नियंत्रण संभव हो सकता है ?
मार्च 2020 से 12 अप्रेल 2021 तक माहवार पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा
माह पाॅजिटिव
मार्च 03
अप्रैल 25
मई 26
जून 68
जुलाई 545
अगस्त 479
सितम्बर 670
अक्टूबर 309
नवम्बर 247
दिसम्बर 359
जनवरी 188
फरवरी 88
मार्च 430
12 अप्रैल 2021……(12 दिनों में) 1058

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *