बड़वानी/लगता है बड़वानी जिले का भगवान ही मालिक है। एक तरफ कोरोना की महामारी दिनो-दिन जोर पकड़ती जा रही है दूसरी तरफ बीएसएनएल ने माथा उठा रखा है। पिछले दो दिनों से बीएसएनएल के मोबाइल धारक नेटवर्क समस्या से जूझ रहे है। जिसके कारण बीएसएनएल के उपभोक्ताओं से अपनो की ही बात नही हो रही है। बड़वानी दूर संचार विभाग के हाल यह है कि वहाॅ पर कोई सुनने वाला ही नही है…कई बार तो 11-11,11.30 बजे तक आफिस ही नही ख्ुल पाता है। शासन-प्रशासन ने इस विभाग की सेवाओं की तरफ भी ध्यान देना चाहिए ? ताकि बीएसएनएल के उपभोक्ता विभागीय लापरवाहियों के शिकार न हो सकें।
