खेतिया / जय भीम दलित शक्ति संगठन ने पानसेमल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम अम्बेडकर पार्क में आयोजन किया ।जिसमे नगर पंचायत के सी.एम. ओ. शिव जी आर्य एवम संगठन के अध्यक्ष डॉ. सुनील बागले एवं सुनील बेसाने, विजय बेसाने , रमेश पंवार, संजय नावड़े, प्रो. सोदान सिंह डालमिया, मंगल चौहान , महादेव भवेल, प्रो. आकाश गाडगे, कपिल कलमे , देवा भाई एवम नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे । जिसमे सभी ने बाबा साहेब के विचारों के साथ समाज मे जागरूकता लाने एवम संविधान से प्रदत्त अधिकारों पर चर्चा की ।
