बड़वानी / 5 अप्रैल से कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ से पार जा रही थी में, 13 अप्रैल को सोमवार की देर शाम 237 लोगों की पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। एक दम से पाॅजिटिव संख्या के दोहरा शतक पार को देखते हुए न केवल प्रशासन बल्कि आम जनता को भी चिन्ता में डालन दिया था। लेकिन बड़वानी जिले में जिला आपदा प्रबन्ध कमेटी ने जो कोरोना कफर््यू का निर्णय लिया, निश्चित उसके बाद पाॅजिटिव मरीजो की संख्या में कमी आती गई। जिसके चलते मंगलवार की देर शाम 185 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, बुधवार देर शाम 148 लोगो की और गुरुवार की देर शाम 111 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। ज्ञात हो कि दिनांक 19.04.2021 की सुबह 6 बजे तक कोरोना कफर््यू प्रभावशाली है। आज जिन 111 लोगों की पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें बड़वानी के 17,राजपुर के 27, पानसेमल के 19, खेतिया के 8, अंजड़ में 2 निवाली में 3, सिलावद में 2, सेंधवा में 21 ठीकरी में 11, और पाटी में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
