Corona Latest: देश में कोरोना की स्थिति और बिगड़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 2,34,692 केस सामने आए हैं। वहीं 1,341 मरिजों की मौत हुई है। इस तरह देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 1,45,26,609 पहुंच गया है। देश में अभी 16,79,740 एक्टिव केस हैं। अब तक देश में 1,75,649 की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। यहां अब तक 11,99,37,641 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं विभिन्न राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू या लॉकडाउन जारी है। बिहार में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंंडल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर पाबंदियां लगाने पर फैसला हो सकता है।

दिल्ली से भोपाल जा रहा 40 टन आक्सीजन का कंटेनर श्यामपुर के पास पलटा

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए दिल्ली से भोपाल एक बड़ा आइनोक्स कंपनी का एयर कैप्सूल कंटेनर आक्सीजन लेकर दिल्ली से भोपाल जा रहा था, जो शनिवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे श्यामपुर में अल्फा कालेज के पास पलटी खा गया। बताया जा रहा है कि अंधेरा होने व सामने से दूसरे वाहन की चकाचौंद से कंटेनर डिवाडर के पर अनियंत्रति होकर पलट गया। जिसे निकालने के लिए श्यामपुर व कुरावर से दो क्रेन बुलाई गई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एसएस चौहान, एसडीओपी सीएम द्विवेदी, श्यामपुर थाना प्रभारी भंवर सिंह भूरिया, तहसीलदा अतुल शर्मा सहित बड़ी संख्या में राजस्व व पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया है, जो आक्सीन कंटेनर को दो क्रेनों की मदद से सीधा करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन अक्सीजन 40 टन भरी होने से जब वह सीधा नहीं हुआ तो एक क्रेन राजगढ़ से बुलाई गई है।एसपी एसएस चौहान ने बताया की मौके पर चार क्रेन है, लेकिन रिसाव न हो इसलिए एहतियात बरती जा रही है, वहीं भोपाल से दो बड़ी क्रेन और बुलाई जा रही है। कंटेनर को सीधी करने का प्रयास 4 घंटे से लगातार जारी है। हादसे में कंटेनर का ड्राइवर व क्लीनर सुरक्षित है, वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *