खेतिया (सुभाष सोनेस) /मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन मंत्री व बड़वानी जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शनिवार को  खेतिया पहुंचकर वहाॅ स्थापित कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने जहाॅ केन्द्र की व्यवस्थाओं को देखा, वहीं उपस्थित चिकित्सकों से चर्चा कर जानकारी भी प्राप्त की साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये।  वही उपस्थित वरिष्ठजनो से भी आव्हान किया कि वे भी केन्द्र की व्यवस्थाओं को और सुगम बनाने हेतु जन सहयोग से संसाधन उपलब्ध कराये ।

कोरोना प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुजाल्दे, तहसीलदार श्री राकेश सस्तिया, अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुमसिंह निगवाल, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॅा. अरविंद किराडे, डॉ. अमन मोदी, डॉ. सागर दुबे, थाना प्रभारी श्री संतोष साँवले सहित स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग का अमला उपस्थित था।

इसके पूर्व जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर ने निवाली एवं पानसेमल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी पहुंचकर संचालित फीवर क्लिनिक एवं कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित गणमान्यजनों से आव्हान किया कि वे भी अपने स्तर से लोगो को प्रोत्साहित करें कि वे अपने घर-परिवार में 45 वर्ष की अधिक आयु के लोगो का वैक्सीनेशन आवश्य करवाये । जिससे जिले में कोरोना की चेन को सफलतापूर्वक तोड़ा जा सके । इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने उपस्थित लोगो से यह भी आव्हान किया कि वे अपने घर-परिवार, अड़ोस-पड़ोस, गाॅव-मोहल्ले में यदि किसी को सर्दी, खाॅसी, बुखार आ रहा है तो उसे समझाये कि वह जल्दी से जल्दी फीवर क्लिनिक पहुंचकर अपनी जाॅच करवाये । जिससे सुनिश्चित हो सके कि उन्हें कोरोना तो नहीं है। और आवश्यकतानुसार उन्हें स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *