बड़वानी/  कोतवाली पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर ₹25000 में बेचने वाले फार्मासिस्ट एवं उसके सहयोगी को किया गिरफ्तार बड़वानी पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल को सूचना प्राप्त हुई थी कि बड़वानी स्थित श्री गुरु पद हॉस्पिटल के सामने एक व्यक्ति रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर  ₹25000 में बेच रहा है जो  एस पी के द्वारा टीआई राजेश यादव को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया  था जो टीआई ने अपनी टीम के लखन सिंह बघेल, ए एस आई महेंद्र सिंह चौहान,आरक्षक  प्रीतम दुबे, दीपक डोडियार, जगजोधसिंह ,देवराम ,mto कैरम सिंह की टीम गठित की एवं आरक्षक प्रीतम दुबे को ग्राहक बनाकर गुरुपद हॉस्पिटल के पास भेजा जो वहां पर एक व्यक्ति मुखबिर के बताए अनुसार मिला जिसने बातचीत में अपना नाम विनय रजक निवासी राजपुर होना बताया जो आरक्षक प्रीतम ने उससे रमदेसिवर इंजेक्शन के संबंध में डील की जो ₹25000  देने पर विनय रजक के द्वारा गुरुपद हॉस्पिटल में अंदर जाकर एक रमदेसिवर इंजेक्शन लाकर प्रीतम दुबे को दिया जैसे ही प्रीतम को इंजेक्शन दीया सिविल कपड़ों में अलर्ट टीम ने विनय रजक को पकड़ कर उससे पूछताछ की जो उसने पूछताछ में बताया कि यह इंजेक्शन मैंने श्री गुरु पद हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट राहुल बडगूजर से प्राप्त किया है जो टीम तत्काल विनय रजक को लेकर राहुल बडगूजर के पास  श्री गुरु पद हॉस्पिटल में पहुंची वहां राहुल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं अस्पताल में फार्मासिस्ट हु और मेडिकल स्टोर में सेल्स मेंन का काम भी करता हूं और उससे रमदेसिवर इंजेक्शन के बारे में पूछने पर उसने बताया कि गुरुपद हॉस्पिटल में अखिलेश सोनी नाम के व्यक्ति जो कररोना पेशेंट थे, भर्ती थे उनको लगाने के लिए दो रमदेसिवर इंजेक्शन कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त हुए थे जिसमें एक इंजेक्शन 29 अप्रैल को अखिलेश सोनी को लगा दिया गया था और उसी दिन अखिलेश को गंभीर बताते हुए गुरुपद हॉस्पिटल के द्वारा ट्रामा सेंटर बड़वानी में रेफर कर दिया गया था जिसके कारण से अखिलेश सोनी को दूसरा इंजेक्शन नहीं लग पाया था यह बचा हुआ  इंजेक्शन उसके द्वारा वापस जिला कलेक्टर ऑफिस में जमा ना करते हुए लाभ कमाने के उद्देश्य से ₹25000 में बेचा जा रहा था पुलिस ने दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे ₹25000 जप्त किए हैं और दोनों के खिलाफ अपराध धारा 420 409 467 468 471 भारतीय दंड विधान एवं धारा 53 धारा 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है दोनों को आज न्यायालय पेश किया जाकर  एक दिन का  पुलिस रिमांड लेकर उनसे आगे पूछताछ की जावेगी।एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि लगातार सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों नेअपने घरों में रमदेसिवर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टाक कर रखा है जो इनके बारे में सूचना एकत्रित की जा रही है उसके बाद इनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *