बड़वानी । जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जिला अस्पताल में संविदा आधार पर नियुक्त एमबीबीएस डाक्टर द्वारा स्वयं पाजिटिव होकर क्वारंटाइन अवधि में घर पर क्लिनिक व अंजड़ रोड पर कोविड नर्सिंग होम का संचालन करने पर कार्रवाई हुई, सीएमएचओ डा.अनिता सिंगारे ने बताया कि संक्रमित होने के बावजूद लोगों की जान खतरे में डालने और बगैर अनुमति नर्सिंग होम चलाने पर डा. मुकेश चौहान के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई है । उधर एसडीएम की जांच के आधार पर कलेक्टर ने डा. चौहान की सेवाएं समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य आयुक्त को लिखा है।

जानकारी के अनुसार डा. मुकेश चौहान की गत वर्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के आदेश अनुसार 17 फरवरी 2020 को बड़वानी जिला चिकित्सालय में संविदा पर नियुक्ति हुई थी। वहीं एक दिन पूर्व हुई कार्रवाई के बाद एसडीएम द्वारा पूरी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को पेश की गई। कलेक्टर द्वारा जांच रिपोर्ट भोपाल स्वास्थ्य आयुक्त को भेजकर संबंधित डा. मुकेश चौहान की नियुक्ति निरस्त करने का पत्र भेजा है।

संचालित हो रहा था 10 बेड का अवैध कोविड केयर सेंटर

एसडीएम घनश्याम धनगर द्वारा सौंपी जांच रिपोर्ट के अनुसार डा. मुकेश पुत्र मोहनलाल चौहान निवासी 123 भाग्य नगर सुखलिया इंदौर द्वारा आशाग्राम रोड स्थित निजी क्लिनिक व अंजड़ रोड पर ओम सांईराम डे केयर अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया कि गत 24 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने पर ड्यूटी से अनुपस्थित होकर सात मई तक होम आइसोलेट थे। वहीं इस दौरान शासकीय अस्पताल से अवकाश लेकर क्वारंटाइन अवधि में अपने निजी क्लिनिक पर मरीजों का उपचार कर रहे थे। साथ ही अपने अस्पताल में सात कोरोना पाजिटिव व सस्पेक्टेड मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। जांच में पाया कि डा.चौहान द्वारा 15 अप्रैल से तीन मई तक मरीजों को अपने लेटरपेड पर उपचार पर्ची दी। साथ ही डे केयर पर मरीजों को अस्पताल से ही दवाईयां व इंजेक्शन, बाटल लगाई जाकर मरीजों से फीस जमा करवाई गई। जबकि डाक्टर द्वारा क्लिनिक व अस्पताल का पंजीयन नहीं करवाना पाया गया।

बड़ी मात्रा में मिली दवाईयां

कार्रवाई के दौरान डे केयर सेंटर पर पर दो स्टाफ नर्स मौजूद थी, जो फरार हो गई। डे केयर सेंटर पर 10 पलंग व 12 आइवी स्टैंड लगे थे। एक ओर डा. चौहान का केबिन बना था। मौके पर बड़ी मात्रा में दवाईयां, प्रचार सामग्री, डीएनएस बाटले, इंजेक्शन आदि मिले। मौके पर नारायण स्वामी व एश्वर्या गोस्वामी का ओम सांईराम डे केयर अस्पताल के आइडी कार्ड भी मिले। डा.चौहान के डे केयर सेंटर पर निरीक्षण के दौरान मौके पर पूछताछ के समय करण गोस्वामी पुत्र नन्नाूगिरि गोस्वामी निवासी इंदौर ने बताया कि ओम सांईराम डे केयर सेंटर का वो संचालन कर रही हैं। कुल सात मरीज भर्ती हैं। इनका डा. मुकेश चौहान द्वारा उपचार किया जा रहा था

23 दिन में 50 हजार की दवाईयां क्रय की

जांच में पाया गया कि मेसर्स सद्गुरु सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी भीलट मार्ग नवलपुरा बड़वानी से ओम सांईराम अस्पताल द्वारा 11 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 15 इनवाइस से रुपये 39 हजार 730 रुपये, 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक 15 हजार 986 रुपये व 22 अप्रैल से 30 मई तक 6 हजार 391 रुपये की दवाइयां क्रय की गई। उक्त मेडिकल एजेंसी के विमल सोलंकी पुत्र विगरिया सोलंकी निवासी बोकराटा ने बताया कि उसने ओम सांईराम डे केयर सेंटर के लिए दवाईयां डा. मुकेश चौहान व देवेंद्र गोस्वामी द्वारा फोन पर आर्डर दिए जाने पर उपलब्ध करवाई। 11 अप्रैल से चार मई तक कुल 50 हजार रुपये की दवाईयां उपलब्ध कराई गई। वहीं डा.चौहान सहित स्टाफ बिना पीपीई कीट व अन्य संसाधनों के कोरोना संक्रमितों की जान से खिलवाड़ करते हुए संक्रमण को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे थे। इसी तरह बिना अनुमति क्लिनिक, डे केयर सेंटर अस्पताल, बिना अनुमति व बिना फार्मासिस्ट के बड़ी मात्रा में दवाईयां बेची जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *