बड़वानी / दिनांक 24.05.2021 को फरियादी गुरुनामसिंह गांधी ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया की मैं एकलव्य नगर बड़वानी रहता हूं अजड़ रोड़ सेगांव किंग होटल के पास मेरा सरदार जी का ढाबा के नाम सेढाबा है दिनांक 20.05.2021 को रात 11.00 बजे ढाबे को बंद करके घर गया था दुसरे दिन सुबह10.00 बजे जब ढाबे पर पहुंचा तो ढाबे पर लगी शटर के पास लगे लौहे का चादर उखड़ा हुआ था जब मेनेंढाबे के अंदर का सामान चेक किया तो ढाबे में लगी 80 से.मी. इन्टेक्स कम्पनी की एल..डी. टी.वी., तीनइण्डेन कम्पनी की गैस की टंकीया जिसमें 02 टंकी गैस भरी हुई एक खाली तथा एक गैस का स्टील काचुल्हा जिस पर सरदार जी का ढाबा लिखा है जो पाईप रेग्युलेटर सहित नही था जिसकी में अभी तकतलाश करता रहा लेकिन कोई पता नही चला कोई अज्ञात बदमाश ढाबे का चदर उखाड़ कर ढाबे के अन्दरघुस कर 80 से.मी. इन्टेक्स कम्पनी की एल..डी. टी.वी किमती 20,000 रुपये तीन इण्डेन कम्पनी कीगैस की टंकीया तथा एक गैस का स्टील का चुल्हा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले को देखते हुये बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल व्दारा थाना प्रभारी टी.आई. श्रीराजेश यादव को अज्ञात चोर चोरी गये माल की जल्द से जल्द पतारासी करने के निर्देश दिये गये जिसपर बड़वानी टी.आई. श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्रीआर.डी. प्रजापति, एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में टी.आई.राजेश यादव ने उनि लखनसिंहबघेल, आरक्षक बलविर, अंतरसिंह, गेंदालाल, राकेश, की टीम गठित कर अज्ञात आरोपी चोरी गई टी.वीएवं गैस टंकी की पतारासी के निर्देश दिये गये जो उक्त टीम द्वारा लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात आरोपी की पतारासी करते उक्ट टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की ग्राम करी में एक व्यक्ति कम दाम में गैस टंकी बैचने की बात कर रहा है जिस पर उक्त टीम द्वारा ग्राम करी से आरोपी दिपक पिता राजू मावरिया भील उम 22 वर्ष नि. आशाग्राम रोड़ बड़वानी को पकड़कर थाने लायेजिससे वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से पुछताछ करते पहले तो चोरी से इंकार करते हुयेमुकरता रहा जिससे टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक एवं हिकमत अमली से पुछताछ करते जुर्म स्विकार किया बाद आरोपी दिपक के कब्जे से ढ़ाबे से चोरी गई एक एल..डी. टी.वी, तीन इण्डेन कम्पनी की गैस टंकी, एक स्टील का गैस चुल्हा मय पाईप रेग्युलेटर के कुल किमती 31,100 रुपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पैश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी से और भी चोरी के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

     थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि चोरो के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाहीजारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *